SPSPSPSPSPSPSPSP
बादल प्यारे
SPSPSPSPSPSPSPSP
बादल प्यारे बादल प्यारे
छाये नभ में हो कजरारे
कभी लाल पीले हो जाते
सारे नभ में दौड़ लगाते
काला भूरा रूप तुम्हारा
सबके मन को लगता प्यारा
एक जगह पर कभी न रुकते
करते काम कभी ना थकते
जब सूरज गरमी फैलाता
सबको है पीड़ा पहुँचाता
ऊपर से उसको ढक लेते
परोपकार की शिक्षा देते।
***
-रामसागर यादव
SPSPSPSPSPSPSPSPSP
2 comments:
सुंदर गीत!
This website is very nice.
khushi
Post a Comment